इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी केविन पीटरसन ने अपने उपर लगे आरोपों को अलग ही अंदाज में बयान किया है, उन्होंने कहा कि मुझे लोगों ने बैड गाय यानि खऱाब व्यक्ति के तौर पर पेश किया है, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और मैं इससे खुश हूं। केविन पीटरसन को 2014 की एशेज सीरीज के बाद टीम में जगह नहीं दी गई है, जिसके बाद वह इंग्लैंड टीम के अलावा तमाम लीग क्रिकेट में में खेल रहे हैं। केविन पीटरसन ने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था, इसके अलावा दुनियाभर की काउंटी क्रिकेट में उन्होंने हिस्सा लिया था। केविन पीटरसन को सोमवार को दक्षिण अप्रीका की टी-20 ग्लोबल लीग में शामिल किया गया है, जोकि इस साल के अंत में शुरु होगी।
पिछले कुछ समय में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खुद को आईपीएल से दूर किया हुआ था, लेकिन अब बोर्ड ने अपना रुख नरम किया है, जिसके बाद बेन स्टोक्स को इस बार आईपीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लेना शुरु किया है, उसके बाद इंग्लैंड बोर्ड इस बात के लिए खुद को तैयार कर रहा है कि खिलाड़ी इंग्लैंड के खेल को छोड़ सकते हैं। लेकिन इंग्लैंड बोर्ड का यह रुख पहले ऐसा नहीं था, जिसके चलते जब पीटरसन ने इन आईपीएल में खेलने का फैसला लिया था तो बोर्ड ने काफी सख्त रुख अख्तियार किया था, टीम के कोच एंडी फ्लावर से भी पीटरसन से तकरार हुई थी।
इन सारे विवाद के बाद पीटरसन ने कहा कि वह अपने काम पर गर्व महसूस करते हैं, उस वक्त उनकी जो भी आलोचना हुई उसका उनपर फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं जो इन टी-20 टूर्नामेंट में मैं अपने खेल को दिखा सकता हूं, यह एक बड़ा मौका है, उन्होंने कहा कि इस तरह के वातावरण का मैं 2008 से सामना कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने पहले आईपीएल सीजन, दूसरे आईपीएल सीजन में खेला है, हमे कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा इंग्लैंड के खिलाड़ियों को इस सीजन में लाना चाहिए।
मुझे एक बुरे व्यक्ति के तौर पर पेश किया गया, लेकिन मैं इसके साथ बिल्कुल खुश हूं, क्योंकि लोग इस बात को समझ सकते हैं कि मैं क्या हूं। उन्होंने कहा कि अगर क्रिस वोक्स जैसे युवा खिलाड़ी इन टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं, स्टोक्स भी इसमें हिस्सा लेते हैं तो यह काफी अच्छा है।