अब तक आपने हरियाणा, यूपी और राजस्थान की खाप पंचायतों और उनके अजीब फरमानों को पढ़ा-सुना होगा। लेकिन शायद पहली बार देश की राजधानी दिल्ली से खाप पंचायत के तुगलकी फरमान की खबर आई है। दिल्ली के रघुबीर नगर में बावरी समाज के लोगों ने पार्क में पंचायत लगाई। इस खाप में एक लड़की-लड़के की शादी का मुद्दा उठा। खाप का कहना है कि अगर यह शादी की गई तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा। राखी नाम की लड़की और अमित नाम का लड़का एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं।
दोनों के परिवार भी राज़ी है लेकिन समाज इस शादी के लिए राज़ी नहीं है। समाज का कहना है कि इन दोनों का एक ही गोत्र है, जिससे ये दोनों रिश्ते में भाई-बहन हुए। इस कहानी में एक और ट्विस्ट भी है। लड़की दिव्यांग है लेकिन इस बात को नजरअंदाज कर अमित और उसका परिवार राखी को अपनाना चाहता है। दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन खाप बीच में आ गई। जब खाप ने एक ही गोत्र की बात कही तो राखी की बुआ ने कानूनी तौर पर उसे गोद ले लिया।
दरअसल, राखी की बुआ पंजाबी हैं और उनके क़ानूनी रूप से राखी को गोद लेने के बाद अब राखी गुजराती समाज की नहीं रहीं। वह अब पंजाबी है। लेकिन खाप का कहना है कि वे कानून को नहीं मानते, उन्होंने जो फैसला सुना दिया है उस पर दोनों पक्षों को अमल करना ही होगा। अब ये प्रेमी जोड़ा मुश्किल में है, 6 जून को इनकी शादी होनी है, उम्मीद सिर्फ पुलिस से है।