किस के चक्कर में गई युवती की जान

OMG!

आजकल प्यार में किस करना आम बात हो चली है. इसी सिलसिले में कनाडा के मॉन्ट्रियाल में एक अजीब घटना सामने आई है. जिसमे अपने बॉयफ्रेंड को किस करने से एक युवती की मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, 20 वर्षित मरियम पीनट्स (मूंगफली) से एलर्जी थी. किस करने से पहले ले मिरियम के बॉयफ्रेंड ने पीनट बटर सैंडविच खाया था. जिस वजह से किस करने के बाद युवती की मौत हो गयी. मरियम की माँ मिशेलिन ने बताया कि उनकी बेटी के जीवन में सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन फिर मिरियम की दोस्ती एक लड़के से हो गई थी। दोनों की दोस्ती नई नई थी. इस कारण से वह अपने दोस्त को अपनी एलर्जी के बारे में बता भी नहीं पाई थी.

घटना के बाद ब्वॉयफ्रेंड उसे लेकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा. डॉक्टर्स ने मिरियम को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने सेरेब्रल एनोक्सिया की वजह से दम तोड़ दिया. मिरियम के मस्तिष्क को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो चुकी थी. ब्वॉयफ्रेंड को इस बात का बहुत अफसोस हुआ.