लौंग को पुराने समय से ही आयुर्वेदिक औषधि की तरह काम में लिया जाता है। इसके अलावा लौंग खाना बनाने में भी काम आती है, इससे खाने की महक तो बढ़ती ही है =, साथ ही यह सेहत के लिए काफी, फायदेमंद होती है। आज हम आपकों लौंग से होने वाले कुछ फायदों के बारें में बता रहे हैं।
-लौंग के उपयोग से उलटी आने की समस्या, जी घबराना और मॉर्निंग सिकनेस में आराम मिलता है। लौंग के तेल को इमली, थोडी सी शक्कर के साथ पानी के साथ पीना चाहिए।
-लौंग के तेल को किसी जहरीले कीड़े के काटने पर, कट लग जाने पर, घाव पर और फंगल इंफेशन पर भी इस्तेमाल किया जाता है।
– खांसी और बदबूदार सांसों के इलाज के लिए लौंग बहुत कारगर है।
-लौंग दर्दनाशक होने के साथ ही कफ,पित्त नाशक भी होती है।
-दमा रोग के इलाज में भी लौंग बहुत फायदेमंद है।
-लौंग के सेवन से भूख बढ़ती है, इससे पाचक रसों का स्राव बढ़ता है।
-यदि पेट में कीड़े हैं तो खाने में लौंग का सेवन राहत देता है।
-लौंग में दिमागी स्ट्रेस को कम करने का भी गुण होता है।
-अगर आप त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे मुंहासों, ब्लैकहेड्स,और व्हाइट हेड्स से परशान हैं तो उपाय लौंग के तेल में छुपा हुआ है। आपको इसको अपने फेसपैक में मिलाकर इस्तेमाल करें क्योंकि यह काफी गर्म होता है।