
KRK ने ट्विंकल को कह दिया पागल
विवादित कमेंट और अपने फिल्म रिव्यू के कारण सुर्खियों में रहने वाले KRK यानी कमाल रशीद खान बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की पत्नी से सोशल मिडिया पर भीड़ गए है. दरअसल KRK ने ट्विंकल को पागल कह दिया है. गौरतलब है कि हाल ही में ट्विंकल ने अपनी एक पोस्ट शेयर की थी जो की महिलाओ को होने वाले पीरियड्स को लेकर थी.
जिसमे उन्होंने लिखा था की महिलाओ को पीरियड्स की बात करने में शर्म नहीं करना चाहिए. इस पर KRK कहा चुप बैठने वाले थे उन्हें तो मिल गया मौका सुर्खिया बटौरने का और उन्होंने ट्विंकल के लिए ट्वीट किया कि ट्विंकल जो लोगो को पीरियड्स पर बात करने कि सलाह दे रही है ये भाभी जी पूरी तरह पागल हो गई है.
कोई इन्हे हॉस्पिटल में एडमिट करा दो.आपको बता दे कि ट्विंकल खन्ना फिल्म पैडमैन की निर्माता है, इस फिल्म में अक्षय कुमार और सोनम कपूर लीड रोल में है. यह फिल्म महिलाओ के मेन्सटूरेशन हाइजिन पर आधारित है. ऐसे में वे अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही है.