बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ आज रिलीज हो गई है। कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है, “मैं थिएटर में अकेले ही बैठकर ‘ट्यूबलाइट’ देख रहा हूं। यह 100% सलमान और आमिर की की फिल्म की तरह नहीं है। मतलब लोगों में इसे देखने का कोई एक्साइटमेंट नहीं है।”
एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने अगले ट्वीट में लिखा है, “तो कबीर खान ने ‘लिटिल ब्वॉय’ से दो कैरेक्टर्स को फिल्म में लिया है। पहला छोटा बच्चा, जिसे सलमान ने प्ले किया है और दूसरा बाप का, जो सोहेल खान कर रहे हैं।”
बता दें कि ‘लिटिल ब्वॉय’ हॉलीवुड फिल्म है और ‘ट्यूबलाइट’ को इसकी कॉपी बताया जा रहा है। केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है, “भाईजान सलमान खान लल्लू टाइप आदमी की क्या जबरदस्त एक्टिंग की है। भाई ऑस्कर पक्का है। किसने कहा था ये रोल करने को।?