शाहरुख आप फिल्म में छिछोरे लग रहे हैं : KRK

Entertainment

देखा जाए तो हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले केआरके यानि की कमाल राशिद खान जो के एक बार फिर से अपने उटपटांग बयान के कारण सुर्खियों में बन आए है. जी हां अबकी बार केआरके ने अपने शब्दों के मायाजाल में किंग खान शाहरुख खान को लपेटा है व उनकी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ पर भी तीखी प्रतिक्रिया दोहराई है जिसके लिए वह अक्सर ही जाने जाते है.

दरअसल केआरके ने शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की कहानी ऑनलाइन यूट्यूब चैनल पर लीक कर दी है. उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म की कहानी बताई है.

इतना ही नहीं उन्होंने इस बार फिल्म के हैशटैग को भी टैग किया है. साथ ही किंग खान पर कटाक्ष  करते हुए कहा कि, शाहरुख खान आप फिल्म में छिछोरे लग रहे हैं. और उनकी ये फिल्म सौ फीसदी फ्लॉप रहेगी. इस तरह से केआरके ने किंग खान शाहरुख़ खान व् उनकी आगामी फिल्म पर जबरदस्त कटाक्ष किये.