भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में पांच मैच की सीरीज का पहला वनडे बरसात के कारण धुल गया। मैच रद्द होने के समय टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया 39.2 ओवर तीन विकेट पर 199 रन बना चुकी थी।
भले ही यह मैच पूरा नहीं हो पाया, लेकिन खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव के लिए यह यादगार रहा। इसकी वजह है कि कुलदीप का नाम भारत की ओर से वनडे खेलने वाले 217वें क्रिकेटर के रूप में दर्ज हो गया।
साथ ही कुलदीप वनडे में डेब्यू करने वाले भारत के पहले और एशिया के दूसरे चाइनामैन गेंदबाज हैं। कुलदीप से पहले श्रीलंका के लक्षण रंगिका ने 21 अगस्त 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। कुलदीप घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैंं।