जिंदगी का नजरिया बदला है

Entertainment

दिग्गज कलाकारों में शुमार हम बात कर रहे है अभिनेता ललित बहल के बारे में जो के कई फिल्म में अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़ते हुए नजर आ चुके है. तथा अपनी फिल्म ‘मुक्ति भवन’ के बारे में जिक्र करते हुए ललित बहल ने दोहराया कि, मोक्ष के लिए बनारस के मुक्ति भवन में जाना, मौत की सच्चाई को नजदीक से देखना,पहचानना और खुद को इसके लिए तैयार करना.

ऐसा ही विषय था फिल्म ‘मुक्ति भवन‘ का.फिल्म ‘मुक्ति भवन‘ में मुख्य भूमिका निभाने वाले ललित बहल कहते हैं कि ‘इस फिल्म में मौत को इतने करीब से महसूस करने के बाद मुझे एक कलाकार के रूप में और इंसान के रूप में भी ग्रो करने का मौका मिला. जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखने लगा हूं.’

अपनी अदाकारी के बारे में उन्होंने कहा कि ‘मैं उन एक्टर्स में से हूं जो काम करते हुए किरदारों को जीते हैं. किरदार को महसूस करता हूं. इस फिल्म में मौत जैसे गंभीर विषय को बहुत ही हल्के तरीके से डील किया गया. मौत में से जिंदगी को ढूंढ़ा है.