चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के नए लेनोवो k8 नोट को इसकी पहली फ़्लैश सेल में नहीं खरीद पाए तो टेंशन लेने की जरूर नहीं है. क्योकि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन एक बार फिर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को लेनोवो k8 नोट को 26 अगस्त के दिन दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. आपको बता दे लेनोवो k8 नोट का यह स्मार्टफोन हाल ही में लांच हुआ था. कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है. इसमें पहले वेरिएंट की बात करे तो उसमे 3 जीबी रैम दिया गया है.
जिसके लिए ग्राहक को 12,999 रुपये देने होंगे. उसे अलावा दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम दिया है. जिसके के लिए ग्राहक को 13,999 रूपये देने होंगे. लेनोवो के8 नोट स्मार्टफोन में खासियत के चलते एक 4000 एमएएच बैटरी बैकअप और 4 GB रैम दी गयी है. अगर आप यह स्मार्टफोन लेना चाहते है. तो आप अमेज़न इंडिया के नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है.