एलजी जल्द ही मार्केट में V30 नाम के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Internationale Funkausstellung (IFA) बर्लिन में पेश कर सकती है. यह ट्रेड शो सितम्बर 1 से शुरू होने वाला है. कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वैरिएंट्स में पेश करेगी. LG V30 को वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक LG V30 स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होने वाला है. इसके साथ ही यह फोन ग्लास बैक के साथ आएगा. इसके साथ ही यह फोन डुअल रियर कैमरा और फ्रंट FPS के साथ पेश किया जाएगा.
बता दें कि कंपनी अपनी LG G6 की ही पीढ़ी के नए स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है और ऐसा माना जा रहा है कि LG G7 को 2018 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है. इसके अलावा खबरें ये भी आ रही हैं कि LG G7 स्मार्टफोन में अपना खुद का एक AI आधारित डिजिटल असिस्टेंट बोर्ड होने वाला है.