इन फैशन टिप्स को ध्यान और दिखें स्टाइलिश

Lifestyle

ड़कियां हमेशा स्टाइलिश दिखना चाहती है। गर्मियों में हमें अपने कपड़ों को ले कर और भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है क्योकिं ऐसे में आपको अपने लिए एक कम्फर्टेबल ऑउटफिट का चुनाव करना चाहिए। कपड़ों के साथ साथ फुटवेयर्स और अन्य एक्सेसरीज पर भी ध्यान देना जरूरी है। आज हम आपको ऐसे फैशन टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिनको आप गर्मियों में ध्यान मर रख कर स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आ सकते हैं। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* कुर्ती का चुनाव करना है सही

गर्मियों में टॉप और टीशर्ट ही सब से कम्फर्टेबल ऑउटफिट होते हैं लेकिन अगर आप सब से अलग दिखना चाहती हैं तो आप टीशर्ट के बजाय कुर्तियों का चुनाव करें। आप कुर्तियों के साथ कम्फर्टेबल प्लाजो पहन सकती हैं। प्लाजो अभी काफी चलन में हैं।

* फुटवेयर

ऑफिस के लिए आप फ्लैट फुटवेयर्स का चुनाव करें। दोस्तों के साथ पार्टी में या आउटिंग के लिए जाते वक्त स्नीकर्स सही रहेंगे। आप गर्मियों में कलरफुल फुटवेयर्स चुने।

*लॉन्ग इयररिंग

जब आप कुर्ती कैरी कर रही हों तो कुर्ती के साथ लॉन्ग इयरिंग भी कैरी करें। ये आपको बहुत ही अलग लुक देंगे। इनसे आप दिखेंगी कूल और ट्रेंडी।

*हैट पहने

गर्मियों के लिए आप हैट पहनें। जुट और नेट की टोपी सिर पर पसीने को आने से रोकती है। इससे आपका लुक स्टाइलिश और ट्रेंडी भी लगेगा।

ड़कियां हमेशा स्टाइलिश दिखना चाहती है। गर्मियों में हमें अपने कपड़ों को ले कर और भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है क्योकिं ऐसे में आपको अपने लिए एक कम्फर्टेबल ऑउटफिट का चुनाव करना चाहिए। कपड़ों के साथ साथ फुटवेयर्स और अन्य एक्सेसरीज पर भी ध्यान देना जरूरी है। आज हम आपको ऐसे फैशन टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिनको आप गर्मियों में ध्यान मर रख कर स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आ सकते हैं। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* कुर्ती का चुनाव करना है सही

गर्मियों में टॉप और टीशर्ट ही सब से कम्फर्टेबल ऑउटफिट होते हैं लेकिन अगर आप सब से अलग दिखना चाहती हैं तो आप टीशर्ट के बजाय कुर्तियों का चुनाव करें। आप कुर्तियों के साथ कम्फर्टेबल प्लाजो पहन सकती हैं। प्लाजो अभी काफी चलन में हैं।

* फुटवेयर

ऑफिस के लिए आप फ्लैट फुटवेयर्स का चुनाव करें। दोस्तों के साथ पार्टी में या आउटिंग के लिए जाते वक्त स्नीकर्स सही रहेंगे। आप गर्मियों में कलरफुल फुटवेयर्स चुने।

*लॉन्ग इयररिंग

जब आप कुर्ती कैरी कर रही हों तो कुर्ती के साथ लॉन्ग इयरिंग भी कैरी करें। ये आपको बहुत ही अलग लुक देंगे। इनसे आप दिखेंगी कूल और ट्रेंडी।

*हैट पहने

गर्मियों के लिए आप हैट पहनें। जुट और नेट की टोपी सिर पर पसीने को आने से रोकती है। इससे आपका लुक स्टाइलिश और ट्रेंडी भी लगेगा।