टेक्नोलॉजी के इस युग में लोगों का लाइफस्टाइल काफी बदल गया है. जिससे कई चीजें काफी आसान हो गयी हैं तो कुछ ऐसा भी है जिसकी वजह से कभी-कभी हैरान कर देने वाली घटनाएं भी घट जाती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ 28 साल के सोफयां लोहो डानडेल के साथ. जी हां, सोफयां लोहो डानडेल का कहना है कि एक दिन उसके फोन पर रॉन्ग नंबर से कॉल आया और उस महिला की आवाज सुन सोफयां मोहित हो गया.
उसे क्या पता था कि इस कॉल से उसकी जिंदगी बदल जाएगी. दरअसल, दूसरी तरफ से फोन पर एक महिला थी, जिसका नाम मार्था पोटू था. वो अक्सर उसे फोन मिलाकर बातें करने लगा और धीरे-धीरे दोनों की ये बातचीत लव स्टोरी में बदल गयी. काफी दिनों तक दोनों एक दूसरे से बात करते रहे. दोनों के बीच का ये प्यार इतना बढ़ गया कि सोफिया एक दिन मार्था से मिलने उसके घर पहुंच गया. लेकिन जैसे ही वो उसके घर पहुंचा, उसके होश उड़ गए..
दरअसल हुआ ये कि सोफयां के घर की डोरबेल बजाने पर एक 82 साल की महिला ने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलने वाली ये महिला कोई और नहीं बल्कि मार्था थी. मार्था की सच्चाई जानकर सोफियां पहले तो दुखी हुआ, लेकिन उसका प्यार सच्चा था. उसने बताया कि इससे पहले उसने किसी को डेट नहीं किया था. मार्था एक विधवा महिला थी, जिसके पति की मौत 10 साल पहले हो चुकी थी. उसके दो बच्चे हैं जो नौकरी के सिलसिले में देश से बाहर रहते हैं. मार्था फिलहाल बिल्कुल अकेली जीवन जी रही थी. लेकिन फिर भी सोफयां ने बिना किसी देरी की मार्था को प्रपोज कर दिया और दोनों ने शादी कर ली. हालांकि की मार्था के पारिवारिक सदस्यों को पहले इस पर आपत्ति थी लेकिन बाद में उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.