भारतीय कप्तान विराट कोहली पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच हुए विवाद के बाद कुबंले ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नए कोच के लिए आवेदन मांगे थे। जिसको लेकर महेला जयवर्धने ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भारतीय कोच पद के लिए उनके पास पर्याप्त अनुभव नहीं है। आपको बता दें कि वीरेन्द्र सहवाग, टॉम मूडी और लालचंद राजपूत जैसे नामों ने भारतीय टीम के लिए कोच का आवेदन किया, लेकिन इसी बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने के भारतीय टीम का कोच बनने की ख़बरे आने लगी।
सोमवार को जयवर्धने ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर अपनी राय दी। माहेला जयवर्धने ने ट्विटर पर अपना स्पष्टीकरण दिया और लिखा कि पिछले कुछ दिनों से मेरा नाम टीम इंडिया के कोच पद से जोड़ा जा रहा था, इस बारे में स्पष्ट कर दूं कि मैं अभी पूर्णकालिक कोच का दायित्व नहीं संभालना चाहता हूं।
अभी मेरा पूरा ध्यान मुंबई इंडियंस और खुलना टीम पर लगा हुआ है। आपको बता बता दें कि एक साल के लिए कोच पद पर नियुक्त किए गए फोर्ड ने कथित तौर पर सुमतिपाल प्रबंधन के साथ मतभेद के बाद पद छोड़ने का फैसला किया।