श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो IPL सीजन- 10 में मुंबई इंडियंस के कोच हैं, लेकिन अगले महीने से होने वाले नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे। जयवर्धने इस साल लंकाशर के लिए खेलते नजर आएंगे। इंग्लिश काउंटी ने इस बात की घोषणा की। 39 साल के इस श्रीलंकाई दिग्गज ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
संन्यास लेने के बाद जयवर्धने दुनिया में कई टी20 लीग में हिस्सा लिया है और इससे पहले वह इंग्लैंड में ससेक्स और समरसेट के लिये खेल चुके हैं। जयवर्धने ने लंकाशर की प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं इन गर्मिंयों में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में खेलने के लिये लंकाशर लाइटनिंग से जुड़ने से काफी रोमांचित हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लंकाशर बड़ी काउंटी टीम है जिसका खेल में शानदार इतिहास है। क्लब में युवा खिलाड़ियों का समूह है और मैं उनके साथ खेलने के इस मौके लिये तैयार हूं। ’’ जयवर्धने 149 टेस्ट में खेल चुके हैं और उम्मीद है कि जुलाई में लंकाशर से जुड़ेंगे।