आज टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू का जन्मदिन है. महेश बाबू के जन्मदिन पर सभी को उनकी आगामी फिल्म ‘स्पाइडर’ का भी बेसब्री से इन्तजार है. लेकिन आज उनके जन्मदिन वाले दिन इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है जो के सोशलमीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. फिल्म स्पाइडर के टीजर में महेश फुल टू एक्शन में नजर आए हैं. स्पाइडर का टीजर एक्शन से भरपूर है. महेश के फैंस को उनकी इस फिल्म की पहली झलक का लंबे समय से इंतजार था.
वैसे भी उनके बर्थडे पर ‘स्पाइडर’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. हालांकि इसका अंदाजा काफी समय से लगाया जा रहा था लेकिन हाल ही में फिल्म मेकर्स ने इस बात को कंफर्म कर दिया था कि फिल्म का टीजर महेश बाबू के बर्थडे पर ही रिलीज किया जाएगा. इससे पहले इस फिल्म के रिलीज पोस्टर रिलीज को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ए आर मुरुगदस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में महेश के ऑपोजिट रकुल प्रीत सिंह है.
रकुल इससे पहले ‘यारियां’ फिल्म में नजर आ चुकी हैं. अभिनेता महेश बाबू ने सात नंदी पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन सिनेमा पुरस्कार, तीन दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार जीते है.