बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री बोले तो मलाइका अरोड़ा जिनका के आज जन्मदिन है. अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा जिनका जन्म 23 अगस्त 1973 को महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ. मलाइका अरोड़ा जो के आज 43 साल की हो चली है. अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान जिन्होंने बॉलीवुड की अनगिनत सफलतम फिल्मो में अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़ा है. आज भी वह फिल्मो में खासा सक्रिय है. बतौर मॉडल करियर की शुरुआत करने वाली मलाइका को साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ के सॉन्ग ‘छैया छैया’ के जरिए बॉलीवुड में पहचान मिली.
इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में आइटम नंबर्स और कैमियो रोल्स किए. फिल्म ‘दबंग’ में उन पर फिल्माया गया चर्चित आइटम सॉन्ग ‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए’ भी काफी फेमस हुआ था. लेकिन 1998 में ‘दिल से’ फिल्म का गाना ‘छैंया छैंया’ ने तो उनकी तकदीर ही बदलकर रख दी और वे अपने इस गाने के साथ हजारों दिलों की धड़कन बन गईं. फिर 2010 की ‘मुन्नी बदनाम’ ने तो उनका नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा दिया. उन्होंने 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी लेकिन 2016 में वे दोनों अलग हो गए. आइए नजर डालते हैं उनके पांच टॉप आइटम नंबर्स परः