‘खतरों के खिलाड़ी’ शो के मनु ने लिए इसलिए कहा ‘ना’

Entertainment

मनोज पंजाबी यानि ​​मनु एक आम कंटेस्टेंट के तौर पर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन में नजर आए थे. मनु ने बिग बॉस के घर में रहने के दौरान अपने अच्छे एटिट्यूड के चलते सबके दिलों को जीत लिया था. हालांकि, वह शो के विजेता नहीं बन पाए. मगर बिग बॉस के दर्शकों ने उन्हें टाप चार के कंटेस्टेंट्स में शुमार किया था.

बिग बॉस खत्म होने के बाद रोहन मेहरा, लोपमुद्रा राउत, मनु पंजाबी के अलावा शो के विनर मनवीर गुर्जर को ‘खतरों के खिलाडी: पेन इन स्पेन’ के लिए अप्रोच किया गया था. इस शो के लिए लोपा और मनवीर ने हां कर दिया, मगर रोहन मेहरा और मनु पंजाबी ने खतरों के खिलाड़ी के लिए मना कर दिया.

एक मशहूर अखबार के मुताबिक, मनु ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो के लिए इसलिए ‘ना’ कहा क्योंकि वह होस्टिंग और एंकरिंग करना चाहते थे.इन दिनों मनु कपल पर आधारित रिएलिटी शो की मेजबानी कर रहे हैं, इस शो में उनके साख ‘बिग बॉस-10’ की उनकी को-कंटेस्टेंट नितिभा कौल भी हैं. एमटीवी के इस शो का नाम ‘ए डेट टू रिमेंबर’ है.