तलाक हुआ तो यहाँ फ्री में होगी दूसरी शादी

OMG!

चीन में इन दिनों एक अनोखा ऑफर काफी चर्चित हो रहा है। यह ऑफर एक मैरिज ब्यूरो द्वारा चलाया जा रहा है। मैरिज ब्यूरो के अनुसार अगर किसी व्यक्ति का तलाक हो जाता है तो उसकी दूसरी शादी मुफ्त में करवाई जायेगी।

क्या है ऑफर-

– अगर शादी के बाद एक साल के अंदर किसी जोड़े का तलाक हो जाता है तो ब्यूरो उनकी दूसरी शादी के लिए दुल्हन खोजेगा।

– मनपसंद लड़की से ही व्यक्ति की शादी करवाई जाएगी।

– कुंवारी लड़की से ही विवाह करवाया जायेगा।

– तलाक होने पर 20 लाख रूपए देने होंगे।

– दुल्हन की खोज से लेकर शादी के सारे इंतजाम मैरिज ब्यूरो ही करेगा।

– यह ऑफर तीन महीने के लिए दिया जा रहा है।

आखिर क्यों दिया जा रहा है यह अनोखा ऑफर-

दरअसल चीन में इन दिनों तलाक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यही नहीं तलाक के बाद लोग दूसरी शादी नहीं कर रहे हैं। इस ऑफर की दिलचस्प बात यह है कि इसमें कहा गया है कि अगर किसी तलाकशुदा की शादी करवाई जाएगी तो उसकी शादी चीन की नहीं बल्कि वियतनाम की लड़की से करवाई जाएगी। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वियतनाम की लड़कियां अपेक्षाकृत वफादार होती हैं।