साबरमती आश्रम जाएंगी मीरा कुमार, इसके बाद शुरू करेगी अपना प्रचार अभियान

Society

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने मंगलवार को कहा कि जाति को गठरी में बांध कर बहुत नीचे जमीन में गाड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह साबरमती आश्रम जाएंगी और इसके बाद अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगी. सहरसा दौरे पर आये राज्यसभा सांसद शरद यादव ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि जो भी स्थिति अभी गठबंधन में बनी हुई है वह विपक्ष की साजिश है. इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं. एक तारीख को वो पटना से दिल्ली जाएंगे और गठबंधन की पार्टियों के साथ वार्ता करेंगे.

उन्होंने यह साफ कर दिया है कि गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. सब एक रहेंगे तभी कोई बड़ा काम होगा. उधर, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष कुमार ने कहा, मीरा कुमार की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी 17 पार्टियों के फैसले के बाद तय हुई है. हम जदयू से फिर निवेदन करेगें कि वह अपने स्टैंड पर फिर से विचार करे. जेडीयू नेता पवन वर्मा ने कहा, गुलाब नबी आजाद का ये कहना कि कोई भी कैंडिडट हो हम खड़े रहेंगे, इस विषय से विपक्षी एकता बनना संभव नही.

ये यूपीए की जिद्द ही थी. यह जानते हुए भी कि उनके उम्मीदवार का हारना निश्चित है. नीतीश कुमार उन्हें कैसे हरा सकते हैं, जिसका हारना पहले से ही निश्चित है. एनडीए और यूपीए यह जानती है. जब आपने उनका चयन किया था वो तब ही हारी हुई थी. यह राजनैतिक परिपक्वता नही है.