Messenger Light के बारे में जानें 5 बातें

Tech World

फेसबुक ने कुछ समय पहले फेसबुक के लाइट वर्जन को लांच किया था, जोकि काफी सक्‍सेसफुल रहा था। अब फेसबुक ने इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक अपनी पहुँच को बढ़़ाने के लिए मैसेंजर लाइट को लांच करने वाला है जोकि कम से कम डेटा खर्च करके इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

ये वाकई में काफी युजफुल एप है जिसे हर कोई अपने फोन में इंस्‍टॉल करना चाहेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में 5 खास बातें:

कन्‍टेंट शेयरिंग :
इसकी मदद से आप कन्‍टेंट, मैसेज, फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप लिंक भी शेयर कर सकते हैं।

वीडियो कॉल नहीं :
इसमें आप मैसेंजर की तरह वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे क्‍योंकि उसके लिए आपको ज्‍यादा डेटा की जरूरत पड़ती है और लाइट वर्जन में ज्‍यादा डेटा खर्च नहीं करना है। अगर आपको वीडियो कॉल करनी होती है तो मैसेंजर ज्‍यादा यूजफुल है।

नो बिजनेस :
बिजनेस के लिए लाइट वर्जन का इस्‍तेमाल मैसेंजर की तरह नहीं कर सकते हैं। ये पहले ही कम्‍पनी के द्वारा आधिकारिक रूप से बता दिया गया है।

सिर्फ एंड्रायड स्‍मार्टफोन के लिए :
ये वर्जन सिर्फ एंड्रायड स्‍मार्टफोन में ही रन करेगा। अगर आपके पास विंडो या आईओएस है तो आपको इंतजार करना होगा।

भारत में नहीं:
अभी इसे मात्र 5 देशों, ट्यूनिया, मलेशिया, वेनेजुएला, श्रीलंका और केन्‍या में लांच किया गया है। भारत में आने में इसे समय लग सकता है।