धनबाद : पीएम मोदी की कोशिश रहती है कि जहाँ तक संभव हो वे खुद से जुड़ी जन अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मामला धनबाद की 103 वर्षीया शरबती देवी का सामने आया है , जिन्होंने पिछले पांच दशकों से अपने भाई को खोने के बाद राखी नहीं बाँधी थी. उनके बेटे ने यह कहानी बताते हुए पीएम को पत्र लिख नरेंद्र मोदी को राखी बांधने की इच्छा जाहिर की तो पीएम मोदी ने उसे सहर्ष किया.
उल्लेखनीय है कि शरबती देवी ने करीब 50 साल पहले अपने भाई को खो दिया था. तब से उन्होंने किसी को राखी नहीं बाँधी थीं. उनके बेटे ने यह कहानी पीएम को पत्र लिख कर कहा कि उनकी मां पीएम को राखी बांधना चाहती हैं. इस पर पीएम मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया. सोमवार को जब सारे देश में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया, तब शरबती देवी ने भी पीएम मोदी को राखी बाँधी और 50 साल बाद शामिल हुई.