IPL 10 : इस खिलाड़ी ने नहीं खेला एक भी मैच, लेकिन लिए सबसे ज्यादा अवार्ड

Sports

आईपीएल का आखिरी मैच आखिरी गेंद तक चला और सिर्फ एक रन के बदौलत मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया. वही मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में कई खिलाड़ियों पर पैसों और अवॉर्ड की बारिश हुई. उस दौरान एक खिलाडी ऐसा भी था जिसने मैच तो नहीं खेला पर फिर भी सबसे ज़्यादा अवार्ड उसी ने ही रिसीव किए.

हम बात कर रहे है सनराइजर्स हैदराबाद के मोहम्मद सिराज की जिसने आईपीएल की सेरेमनी में कई अवॉर्ड रिसीव किये. हालांकि इन अवार्ड्स में एक भी अवार्ड उनके नाम का नहीं था.

सिराज ने यह अवार्ड भुवनेश्वर कुमार, युवराज सिंह और डेविड वॉर्नर की जगह लिया. क्योकि यह तीनो खिलाडी आईपीएल के फाइनल मुकाबले में शमिल नहीं थे. जिसकी वजह से उन्हें उन खिलाड़ियों की तरफ से यह अवार्ड्स लेने पड़े.