बिग बॉस में एक बार जो भी हिस्सा ले लेता है वह सेलिब्रिटी ही बन जाता है. या फिर इस शो में सेलिब्रिटी ही हिस्सा लेते है. तो क्या आपको याद है ‘बिग बॉस 10’ का खूबसूरत चेहरा यानी मोनालिसा.
जब आपने इन्हे बिग बॉस में देखा था तब ये मोटी भी थी और इनका वजन 70 किलो से भी ज्यादा था लेकिन अब अपने आप को हॉट बनाने की होड़ में लगी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपना वजन घटा लिया और अब वे इतनी हॉट लगने लगी है कि आप देखते ही अपना दिल उन्हें दे बैठेंगे.