इन लोगो के पास है इतना पैसा कि आपको भी हो जाए जलन

OMG!

भारत में बहुत से जाने माने अमीर लोग हैं। जिन्हें आप बेशक जानते होंगे। वैसे भी भारत में करोड़पतियों की कमी नही है। ये लोग इतने अमीर हैं कि इनके बच्चे अपने आप ही देश के सबसे अमीर बच्चों में शामिल हो गये हैं। तो जानिए उन अमीर बच्चों के बारे में।

1. सिद्धार्थ माल्ल्या – Sid को पसंद करने वालों से उसको नापसंद करने वाले लोग ज़्यादा हैं जिसकी वजह Sid का ईगो और पैसे का घमंड है।

2. आकाश अंबानी – आकाश अपने ऑस्टिन मार्टिन केस की वजह से चर्चा में आये थे पर देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के अरबों के कारोबार का ही यह प्रभाव था कि आकाश बेदाग साबित हो गये।

3. परम शर्मा – इन्हें पैसों का show off करना बेशक महंगा पड़ा हो पर इससे इस लड़के ने अरबों की एक झलक सबको दिखा दी थी. जिससे वो भी देश के अमीर बच्चों में गिना जाता है।

4. रिशाद प्रेमजी -विप्रो के फाउंडर अज़ीम प्रेमजी के लाडले भले ही उनके जितने famous न हों, पर रिशाद भी देश के सबसे अमीर बच्चों में गिने जाते हैं। ये विप्रो के चेयरमैन से पहले जनरल इलेक्ट्रिक में चीफ़ स्ट्रेटेजी ऑफिसर थे।

5. पिया सिंह – DLF चेयरमैन और कंस्ट्रक्शन किंग K.P.Singh की इकलौती पिया खुद का अलग नाम खड़ा करने में विश्वास करती हैं। फाइनेंस में डिग्री रखने वाली पिया फ़िलहाल DT Cinema की डायरेक्टर हैं, जिसकी मार्केट में अलग पहचान है।

6. आदित्य मित्तल – जाने माने लक्ष्मि मित्तल के बेटे हैं आदित्य मित्तल। आदित्य ने अमेरिका से इकोनॉमिक्स में डिग्री भी हासिल की है।

7. रोशनी नादर – HCL के फाउंडर शिव नादर की इकलौती रोशनी HCL की CEO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और अमीर शहज़ादी होने के अलावा अपने सोशल वर्क के लिए जानी जाती हैं।

8. अनन्याश्री, आर्यमान विक्रम और अद्वैतेषा बिड़ला – ‘Three Musketeers’ के नाम से जाने वाले ये तीनों भाई-बहन कुमार मंगलम बिड़ला के बच्चे है।