Moto के आने वाले स्मार्टफोन Moto X (2017) के स्पेसिफिकेशंस लीक

Tech World

ट्विटर पर एक टिपस्टर ने मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto X (2017) को लेकर जानकारी दी है। रोलांद क्वॉन्ट नाम के इस शख्स का दावा है कि इस हैंडसेट का कोडनेम कंपनी ने Senders रखा है। उनका कहना है कि इसका मॉडल नेम XT180x होगा।

Image result for moto-x-2017-specifications-leaked

क्वॉन्ट ने इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी दी है। उनका कहना है कि स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होगा। रैम और स्टोरेज के आधार पर इसके दो वेरियंट्स हो सकते हैं। 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज आ सकती है।

कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ नहीं कहा है मगर अटकलों और अफवाहों का दौर चल पड़ा है। कई विडियोज़ और तस्वीरों में यह नजर आ चुका है और देखने में Moto G5 और Moto G5 Plus जैसा ही लगता है।

खास बात यह है कि गूगल प्लस पर पिछले दिनों एक यूजर ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें Moto X 2017 की तस्वीरें बताया गया था। इनमें दिख रहे फोन में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप था। क्वॉन्ट ने ऐसे किसी कैमरा सेटअप की बात नहीं की है।