MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2017 का परिणाम हुआ घोषित

Career

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2017 का परीक्षा-परिणाम घोषित कर दिया है. इसे आयोग की वेबसाइट www.mppsc.com, www.mppscdemo.in और www.mppsc.in पर देखा जा सकता है. प्रारंभिक परीक्षा में पात्र पाये गये आवेदक मुख्य परीक्षा में बैठने के लिये आवेदन-पत्र एम.पी. ऑनलाइन के जरिये 6 मई तक भर सकते हैं. विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

लिखित परीक्षा तिथि अलग से घोषित होगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि लिखित परीक्षा के समय प्रवेश-पत्र के साथ आवेदक को अपना मूल फोटो पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा. प्रवेश-पत्र के साथ मूल पहचान-पत्र न लाने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

परीक्षा के कुल 507 पद के लिये परीक्षा रविवार 12 फरवरी-2017 को दो सत्र में 51 जिला मुख्यालय पर ली गयी थी. प्रारंभिक परीक्षा में 8556 आवेदक मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिये चयनित हुए हैं.