कंपनी ने जारी बयान में कहा, ”एमटीएनएल ने बाजार में अभी उपलब्ध डेटा कूपनों पर तीन गुणा अधिक डेटा देने का निर्णय लिया है। कंपनी ने जारी अपने एक बयान में कहा, MTNL ने बाजार में अभी उपलब्ध डेटा कूपनों पर तीन गुणा अधिक डेटा देने का निर्णय लिया है।
-एमटीएनएल ने कहा है कि उसने 3 जी मोबाइल इंटरनेट डाटा सीमा को 3 गुना बढ़ा दिया है
-99 रुपये डेटा कूपन अब 30 दिनों की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा मिलेगा।
-इसी तरह रू 19 के कूपन में अब 750 एमबी में ट्रिपल डेटा प्रदान करेगा।
319 रपये का रिचार्ज कराने वाले उपभोक्ताओं को प्रतिदिन दो जीबी 2जीा3जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा उन्हें एमटीएनएल के नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग तथा अन्य नेटवर्कों पर प्रतिदिन 25 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसकी वैधता 28 दिन है।