‘मुबारकां’ को पहले ही दिन लगा झटका

Entertainment

अभिनेता अनिल कपूर व अर्जुन कपूर बोले तो एक तरह से चाचा भतीजे जिनकी फिल्म ‘मुबारकां’ इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है फिल्म की कहानी के बारे में अगर बात करे तो जनाब बता दे कि, कहानी दो जुड़वा भाइयों की है जिनके पेरेंट्स की बचपन में एक हादसे में जान चली जाती है. उनके चाचा दोनों बच्चे करण और चरण को अलग-अलग जगह सौंप देते है. दोनों की बड़े होने पर अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड होती है.

लेकिन जब चरण भाई करण से मिलने लंदन जाता है तो उसे उसकी गर्लफ्रेंड से पहली नज़र में प्यार हो जाता है. इस सब के बीच बड़ा कन्फ्यूजन क्रिएट हो जाता है. इस तरह से फिल्म को कुछ यु दृश्स्य गया है. अब बात कर ली जाए फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो जनाब बता दे कि, पहला दिन एक तरह से मुबारकां के लिए मुबारक वाला नहीं रहा है.

जी हां, इस हफ्ते सिनेमाघरों में अनीस बज्मी की फिल्म ‘मुबारकां’ भी रिलीज हो गई है. यह एक रोमांस कॉमेडी है. इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग दी है और देखने लायक बताया है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस फिल्म ने बहुत निराश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 5 करोड़ की कमाई की है.