जम्मू-कश्मीर में आए दिन सेना और लोगों की बीच हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव खुलकर सामने आ गए हैं। मुलायम ने कहा कि कश्मीर में खराब हालातों से निपटने के लिए सेना को केंद्र सरकार से पूरी छूट मिलने चाहिए। मुलायम मीडिया से कहा कि कश्मीर के हालात से निपटने और शांति बनाए रखने तथा अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि आज ही ईद के मौके पर कश्मीर के अनंतनाग जिले में नमाज अदा करने के बाद पत्थरबाजों ने सीआरपीएफ के कैंप पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों से बीच हुई इस झड़प में डीएसपी समेत 10 लोग घायल हो गए हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ मुलायम ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कुछ नहीं बोले। जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। आज पूरा देश ईद मना रहा है जहां पर मुलायम से पहले उनके पुत्र और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ईदगाह पहुंचे थे।