प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अमेरिका दौरे पर थे आज वे नीदरलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं। अमेरिका दौरे के दौरान PM मोदी ने भारत को अमेरिका का दोस्त बताया व आतंकवाद के खिलाफ साथ मिलकर लड़ने का फैसला लिया। इसी दौरान भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी की जुबान फिसल गई। PM मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान के अटक को भारत का हिस्सा बना डाला।
उन्होंने कहा, “कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक विकास हो रहा है।” कश्मीर से कन्याकुमारी की बात तो समझ आती हैं, लेकिन अटक से कटक तक सुनकर बात थोड़ी खटकी। दरअसल, अटक पाकिस्तान का हिस्सा है। अटक पाकिस्तान के पंजाब का हिस्सा है।
आपको बता दें कि इस जुमले का जिक्र विभाजन से पहले किया जाता था। जब अखंड भारत हुआ करता था। उस समय कहा ‘खैबर से कन्याकुमारी’ और ‘अटक से कटक’ का जिक्र होता था। गौरतलब है कि इस शब्द का जिक्र काफी समय के बाद चर्चा में आया है।