मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने शनिवार (24 जून) को अयोग्य घोषित कर दिया है. 2008 के चुनाव के दौरान मिश्रा पर पेड न्यूज के आरोप लगाए गए थे. इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने उनके (नरोत्तम मिश्रा के) तीन साल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. मध्य प्रदेश में अगले साल (2018) के दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव संभावित है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने 2009 में नरोत्तम मिश्रा पर 2008 के चुनावों के दौरान पेड न्यूज का आरोप लगाया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने जनवरी 2013 में नोटिस जारी कर नरोत्तम मिश्रा से जवाब मांगा था. चुनाव आयोग ने अपनी जांच में पाया कि उन्होंने (नरोत्तम मिश्रा ने) साल 2008 के विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज पर खर्च की गई रकम को अपने चुनावी खर्च में नहीं दर्शाया था.
इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने राहत के लिए पहले ग्वालियर हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी. दतिया विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आए नरोत्तम मिश्रा के पास फिलहाल जल संसाधन, जनसंपर्क और संसदीय कार्य मंत्रालय का जिम्मा है.