नासा का प्रशिक्षण रहा अविस्मरणीय, सुशांत

Entertainment

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जो के अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ के चलते नासा के स्पेस ऐंड रॉकेट सेन्टर’ से ट्रेनिंग लेकर देश लौटे आए हैं. जी हां बता दे कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जो के पूर्व में हमे अपनी फिल्म ‘राब्ता’ के बाद अपनी आगामी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ चलते सुर्खियों में बन चले है. बता दे की इस फिल्म के लिए आजकल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत तेजी से कार्य कर रहे है. अभी हालिया अपनी इस फिल्म के बारे में सुशांत सिंह का संडे भी व्यस्तताओं भरा रहा है.

तथा इस अपनी इस फिल्म के चलते अभी हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ‘नासा’ की एक तस्वीर भी शेयर की थी. अपनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत जो के एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने नासा में जाकर बाकायदा ट्रेनिंग ली है. संजय पूरन सिंह चौहान इस फिल्म का निर्देशन रहे हैं. ऐसा पहली बार है, जब नासा की टीम ने एक बॉलिवुड अभिनेता को नासा में बुलाकर उसे अंतरिक्ष यात्री की भूमिका के लिए ट्रेनिंग दी हो. सुशांत सिंह राजपूत भी अपनी इस फिल्म के लिए खासा एक्साइटेड है. उनकी चाहने वाली कृति सेनन ने भी उन्हें फिल्म के लिए ‘ऑल द बेस्ट’ कहा है.