बॉलीवुड के चर्चित अभिनेताओं में शुमार अभिनेता हम बात कर रहे है एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में जिनकी फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज आजकल सुर्खियों में चल रही है. बता बता दे की उनकी इस फिल्म पर पूर्व में बोले तो सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके पहलाज निहलानी के कार्यकाल के दौरान 48 टांके लगाए गए थे जिसके कारण सभी के सभी परेशान थे व इस कारण से नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दुखी चल रहे थे. लेकिन अब इस फिल्म के बारे में नई खुशखबरी नजर आ रही है. जी हां बता दे कि, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज को फिल्म प्रमाणन अपीलीय अधिकरण (एफसीएटी) ने सिर्फ आठ ‘मामूली एवं खुद स्वीकार किए गए’ कट के साथ फिल्म को मंजूरी दे दी है.
निर्देशक कुशान नंदी ने यह जानकारी दी. कुशान ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, “पहलाज निहलानी द्वारा अंतिम बार रोके जाने के बावजूद एफसीएटी ने आठ स्वैच्छिक व मामूली कट के साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज को मंजूरी प्रदान कर दी है. अभी हाल ही में मीडिया से बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, चित्रागंदा ने फिल्म छोड़ने से पहले ही उनके साथ अतरंग सीन की शूटिंग कर ली थी. उन्हें स्क्रिप्ट में कुछ परेशानी थी जिसके कारण उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी. स्क्रिप्ट उन्हें कई महीने पहले मिल गयी थी अब वो आखिरी मौके पर उसमें फेर बदल चाहती थी ऐसा तो नामुमकिन था.’