क्या आप जानते हैं कि क्यों पीना चाहिए नीम का जूस

Lifestyle

नीम एक तरह का पेड़ है जिसका उपयोग एक आयुर्वेदिक दवा के रूप में किया जाता है। नीम स्वास्थ्य, स्किन और बालों के लिए बहुत लाभदायक होती है। नीम अपने कड़वेपन की वजह से किसी को भी अच्छी नहीं लगती है। लेकिन अपने स्वास्थ्यवर्धक लाभ की वजह से ये बहुत उपयोगी होती है। बहुत से एक्सपर्ट्स नीम का जूस पीने कि सलाह देते हैं तो आइये जानते हैं नीम का जूस पीने के फायदे:

1. रोजाना नीम का जूस पीने से ब्‍लड़ शुगर लेवल बिल्‍कुल कंट्रोल में रहता है।

2. अगर आपके शरीर पर चिकन पॉक्स के निशान है तो उन निशानों पर रोजाना नीम का जूस लगाकर मालिश करें।

3. प्रेगनेंसी के दौरान नीम का जूस पीने से आपको योनि के दर्द से छुटकारा मिल जाता है। लेबर पैन से छुटकारा पाने के लिए भी कई महिलाएं नीम के रस से मसाज करती हैं।

4. नीम के रस की दो बूंदों को आँखों में डालने से आँखों की रोशनी बढ़ती है।

5. नीम का जूस पीने से, शरीर की गंदगी निकल जाती है।