नेहा की जान पर बन आई व लोग बोलते रहे सेल्फी व ऑटोग्राफ माई

Entertainment

नेहा धूपिया ऐसा लगता है उनके अभी दिन शायद अच्छे नहीं चल रहे है तभी तो अभी हाल ही में यह पता चला था की उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उनकी कार का शीशा भी चकनाचूर हो गया था. वैसे उन्हें इस हादसे में कुछ ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन फिर भी इस हादसे के कारण लोगो की मानसिकता का आभास हो गया. आपको बता दे कि, अपने शो नो फिल्टर नेहा के सीजन-2 के प्रमोशन के सिलसिले में चंडीगढ़ पहुंची नेहा धूपिया का एक्सीडेंट हो गया है. जिस वक्त यह एक्सीडेंट हुआ, तब वह मुंबई की फ्लाइट लेने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट जा रही थीं.

एक्सीडेंट की वजह से वहां भयंकर जाम लग गया और नेहा लगभग आधे घंटे तक वहां फंसी रहीं. अच्छी बात यह है कि इस दुर्घटना में उन्हें या उनकी टीम को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. हालांकि इसकी वजह से नेहा काफी सदमें में रहीं. उन्हें कंधे में दर्द की भी शिकायत है. हादसे के समय लोगों ने नेहा की मदद करने के बाजाए उनसे ऑटोग्राफ देने और सेल्‍फी लेने की रिक्‍वेस्‍ट कर दी. हालांकि नेहा को इस एक्सिडेंट में ज्‍यादा चोट नहीं आई है और यहां भीड़ से निकल वह सीधे एयरपोर्ट निकल गईं. नेहा की पीआर टीम का कहना है कि ब्रेक ना लगने की वजह से नेहा की कार दूसरी कार से टकरा गई थी.