अमरीकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने यूजर्स के लिए आए दिन कोई ना कोई नया फीचर पेश करती रहती है. इस बार गूगल ने अपने कीबोर्ड (जीबोर्ड) के एंड्राइड वर्जन में कई फीचर्स जोड़े हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर आपको आपके मनमुताबिक इमोजी को ढूंढने में मदद करेगा. इसके अलावा Gboard आपको किसी विशिष्ट शब्द के ठीक उलट किसी शब्द को टाइप करने के दौरान फ्रेज का सुझाव देगा.
आपको बता दें गूगल ने अपने सिग्नेचर सर्च फीचर को भी अपडेट किया है. जीबोर्ड का सिग्नेचर सर्च फीचर अब और अधिक व बेहतर परिणाम देगा. दीवानजी ने कहा की गर्मियों की छुट्टयों के दौरान अधिकांश बच्चे इंटरनेट पर ज्यादा समय तक सक्रिय रहते हैं, ऐसे में यह उन्हें ‘बी इंटरनेट ऑसम: अ न्यू वे टू इन्करेज डिजिटल सेफ्टी एंड सिटिजनशिप’ प्रोग्राम से परिचित कराने का बेहतर समय है.