बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा भूमि पेडनेकर व अभिनेता आयुष्मान खुराना के दमदार अभिनय से सजी एक और फिल्म हम बात कर रहे है ‘शुभ मंगल सावधान’ के बारे में जो के एक बार फिर से सोशलमीडिया पर जबरदस्त रूप से ट्रेंड कर रही है. अभी हाल ही में फिल्म के कुछ पोस्टर व सांग भी रिलीज हुए है जिन्हे की खासा पसंद किया गया था. अब फिर से फिल्म का एक और सांग रिलीज हुआ है जिसके बोल है ‘कान्हा’.
आपको बता दे की इस फिल्म से पहले यह दोनों की जोड़ी हमे अपनी पूर्व की सफलतम फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ में भी नजर आ चुकी है फिल्म काफी सफल भी रही थी. जी हां बता दे कि, यह दोनों ही अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के चलते खासा सुर्खियों में बन आए है. बात करे अगर फिल्म के इस सांग के बारे में तो फिल्म का यह सॉन्ग काफी शानदार है. आप भी निहारिये फिल्म के इस शानदार सॉन्ग को जिसमे की हमे भूमि व आयुष्मान खुराना का अलबेला रूप देखने को मिल रहा है. आपको बता दे की पूर्व में हमे फिल्म के ट्रेलर में भी इन दोनों का शानदार लुक देखने को मिला था. फिल्म के निर्माता-निर्देशक आनंद एल रॉय है.