NGT ने लगाई श्री श्री को फटकार, कहा : आपको जिम्मेदारी से कोई मतलब नहीं

Society

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने कहा है कि NGT कमेटी की रिपोर्ट को कथित तौर पर पूर्वाग्रह से प्रभावित बताने वाला श्री श्री रवि शंकर का बयान “चौंकाने वाला” है। NGT बेंच ने याचिकाकर्ता को बयान के विवरण के साथ आवेदन करने के लिए अनुरोध किया ताकि अदालत मौजूद रिकॉर्ड पर मुद्दा उठा सके। आर्ट आॅफ लिविंग को फटकार लगाते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा कि-“क्या आपको जिम्मेदारी से कोई मतलब नहीं है।

क्या आपको ये लगता है कि आप जो भी चाहते हैं, उसे कहने की स्वतंत्रता है?” इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 9 मई रखी गई है। इस पर श्री श्री ने जवाब देते हुए कहा है कि वो लोग जो आर्ट आॅफ लिविंग को गैरजिम्मेदार बता रहे हैं वो हमें नहीं जानते या उनके पास सेंस आॅफ ह्यूमर की कमी है। हाल ही श्री श्री रविशंकर का बयान आया था कि अगर यमुना इतनी ही नाजुक है तो विश्व सांस्कृतिक महोत्सव रोक देना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि जुर्माना तो केंद्र सरकार, राज्य सरकार और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) पर लगना चाहिए, क्योंकि आर्ट ऑफ लिविंग ने इस कार्यक्रम के लिए सभी संबंधित निकायों व विभागों की मंजूरी ली थी।