नीतीश कुमार ने दिया विपक्ष को झटका, रामनाथ कोविंद का करेंगे समर्थन

Society

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की मुहिम को करारा झटका लगता दिख रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग राह ली है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार और बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे. बुधवार को पार्टी की हाई लेवल मीटिंग के बाद जदयू विधायक रत्नेश सदा ने कहा कि मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि पहली बार बिहार के राज्यापल सीधे राष्ट्रपति बन रहे हैं.

रामनाथ कोविंद अच्छे व्यक्ति हैं और हमलोगों को उनका समर्थन करना चाहिए. सीएम नीतीश बारी-बारी से जदयू विधायकों से मुलाकात कर उनकी राय ले रहे हैं. विधायक रत्नेश सदा ने ईटीवी से बातचीत में ये जानकारी दी. बताते चलें कि कोविंद की उम्मीदवारी घोषित होने के तुरंत बाद जेडीयू ने कोविंद को बधाई दी थी और उन्हें अच्छा उम्मीदवार बताया था.

दूसरी ओर जेडीयू के बड़े नेता के सी त्यागी ने गुलाम नबी आजाद के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें आजाद ने कोविंद को घोर भाजपाई बताते हुए समर्थन देने की गुंजाइश न होने की बात कही थी. पटना पहुंचने पर ईटीवी से बातचीत में के सी त्यागी ने कहा कि सहयोगी दल की हर बात पर हम सहमत हों ये जरूरी नहीं है.