एयरटेल और बीएसएनएल 5जी नेटवर्क की सुविधा मुहैया कराने के लिए नोकिया के साथ मिलकर एक नई रणनीति पर काम कर रही हैं. माना जा रहा है कि मोबाइल नेटवर्क सर्विस में जियो के आक्रामक रुख को टक्कर देने के लिए यह रणनीति बनाई गई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा नेटवर्क को 5जी में तब्दील करने के लिए एयरटेल और बीएसएनएल ने नोकिया के साथ एक करार किया है. भारत में नोकिया के मार्केट हेड संजय मलिक का कहना है कि करार का मकसद भारत में 5जी की शुरुआत करना है. यह तैयारी से अधिक का मामला है.
नोकिया पहले से ही भारत के 9 सर्कलों में एयरटेल के लिए 4जी नेटवर्क के उपकरणों की आपूर्ति कर रही है. नोकिया हाल ही में बीएसएनएल के विस्तार के 8वें चरण के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी थी.
2018 तक शुरुआत संभव मलिक ने बताया कि दुनियाभर में संभवतः 2019-20 तक 5जी टेक्नोलॉजी कीकमर्शियल लांचिंग होनी है. उन्होंने कहा कि भारत में इस टेक्नोलॉजी से जुड़े फील्ड-कंटेट और एप्लिकेशन की शुरुआत लगभग 2018 से होगी.
मलिक ने बताया कि बीएसएनएल फिलहाल 5जी नेटवर्क की आधारशिला रखने पर काम कर रही है. कथित तौर पर भारत सरकार 3,000 मेगाहर्ट्ज से ऊपर के स्पेक्ट्रम बैंड्स की नीलामी की योजना बना रही है.
टीप: यह केवल प्रारम्भिक जानकारी है.अधिकृत जानकारी संबंधित कंपनी या उनके प्रतिनिधि से ही प्राप्त करें.