NOKIA 3 एंड्रॉयड फोन अब ऑनलाइन भी उपलब्ध

Tech World

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में भारत में तीन नए एंड्रॉयड हैंडसेट लांच किए थे। हम बात कर रहे हैं नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 की। आज की तारीख में भारतीय मार्केट में सिर्फ नोकिया 3 हैंडसेट मिलता है जो अब तक ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध था। अब जानकारी मिली है कि नोकिया 3 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी बेचा जा रहा है।

हालांकि, यह आधिकारिक नहीं है। दरअसल, ऑफलाइन रिटेलर क्रोमा ने अपनी वेबसाइट पर नए नोकिया 3 को लिस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि इच्छुक ग्राहक चाहें तो नोकिया के इस फोन को बिना किसी दुकान में गए ही खरीद पाएंगे। 9,499 रुपए वाला नोकिया 3 स्मार्टफोन ऑनलाइन स्टोर में सिर्फ काले रंग में उपलब्ध है। बाकी वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। इससे पहले नए अवतार वाला 3310 को भी क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर के जरिए उपलब्ध था।

याद रहे कि इस फोन को भी सिर्फ ऑफलाइन मार्केट में बेचे जाने की बात थी। वैसे नोकिया 5 को भी क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है। लेकिन यह अभी आउट ऑफ स्टॉक है। एचएमडी ग्लोबल ने पहले ही ऐलान किया था कि नोकिया 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 7 जुलाई से शुरू होगी। इस हैंडसेट को ऑफलाइन चैनल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। क्रोमा लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी गिजबॉट द्वारा दी गई।