इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नॉर्थ कोरिया की पहचान एक सनकी देश के रूप में की जा रही है. अभी हाल में ही इस देश ने हाइड्रोजन बम परीक्षण कर के पूरे विश्व को चौंका दिया. इन सब के पीछे नॉर्थ कोरिया के क्रूर लीडर किम जोंग ऊन का हाथ बताया जाता है. किम ऊन जोंग को उत्तरी कोरिया का तानाशाह भी कहते हैं. पूरे देश में उनका शासन चलता है, बग़ैर उनके निर्देश के कोई चूं से चां तक नहीं कर सकता है. अभी हाल में नॉर्थ कोरियाई लड़की योनमी पार्क ने अपने देश और यहां के तानाशाह की क्रूरता के दिल दहला देने वाले किस्से बयां किए थे. जिन्हें जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे.
1. योनमी के अनुसार विदेशी फ़िल्म देखने पर मार दी जाती है गोली
2. खुलेआम महिलाओं का रेप किया जाता है
3. छोटी लड़कियों को अगवा कर सैनिकों या अधिकारियों को दे दिया जाता है
4. इस देश में बाहरी देशों की सभी किताबें बैन हैं
5. नॉर्थ कोरिया में अपना अलग इंटरनेट चलता है, जो सर्फ़ कोरियन भाषा में है.
6. इंटरनेशनल फोन कॉल्स और वॉइस ओपिनियन पर पाबंदी है