स्नैपचैट का इस्तेमाल तो आप सभी करते होंगे। अब स्नैपचैट आपके लिए एक नया फीचर ले कर आया है जिसकी मदद से आप ऐप के सेटिंग टूल द्वारा आसानी से अपने खुद के कस्टम Geofilters क्रिएट कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल अपनी फोटोज में कर सकते हैं।
स्नैपचैट ने कुछ दिनों पहले ही Snap Map फीचर लांच किया था- यह एक लोकेशन-बेस्ड फीचर है जिसकी मदद से यूजर यह देख सकते हैं कि उनके स्नैपचैट फ्रेंड्स कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं। लेकिन अब कंपनी अपने एक और नए फीचर के साथ तैयार है जिसकी मदद से आप अपने कस्टम Geofilters क्रिएट कर सकते हैं। स्नैपचैट यूजर्स अब अपने फोन की ऐप के माध्यम से किसी भी इवेंट के लिए अपने डिजाइन को सबमिट कर सकते हैं।
हालाकिं कस्टम स्नैपचैट Geofilters इस ऐप के लिए नया फीचर नहीं है लेकिन अब यह प्रोसेस काफी आसान बन गई है। पहले अगर आप भी फीचर के माध्यम से अपने खुद के फिल्टर्स क्रिएट करना चाहते थे तो आपको “On-Demand Geofilters” वेबसाइट पर जाना होता था और मौजूदा टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करते हुए एक डिजाइन को सबमिट करना होता था या फिर आप फोटोशॉप जैसे किसी इमेज एडिटर का इस्तेमाल कर के खुद का कोई डिजाइन भी बना सकते थे।
लेकिन अब आप किसी वेब ब्राउज़र पर जाने के बजाय स्नैपचैट के बिल्ट-इन मोबाइल क्रिएटिव स्टूडियो से Geofilters क्रिएट कर सकते हैं। इसमें आप फिल्टर्स, टेक्स्ट, स्टीकर्स और बिटमोजी आदि भी ऐड कर सकते हैं। एक बार अपने पसंद का फ़िल्टर बना लेने के बाद आप इस बात का चुनाव कर सकते हैं कि इस फ़िल्टर को कहाँ और कब शो करना है।
जब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तब आपको लेफ्ट सेटिंग बटन पर टैप करना होगा। यह कैमरा स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कार्नर पर होगा। आपको On-Demand Geofilters शो होगा जिसमे से आप उस फिल्टर और टेम्पलेट का चुनाव कर सकते हैं जो आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। यहाँ से आप इसे एडिट कर सकते हैं और खुद का कोई टेक्स्ट या स्टीकर ऐड कर सकते हैं। फ़िल्टर को शेड्यूल करने के बाद और कवर करने के लिए एरिया चुनने के बाद आपको स्नैपचैट से अप्रूवल के लिए कन्फर्मेशन रिसीव होगा।
फिल्टर्स एक पूरे ब्लॉक को या इवेंट को कवर कर सकते हैं। आप इसे 1 घंटे से ले कर 90 दिन तक के लिए रख सकते है। इसकी शरुआती कीमत 6 डॉलर है। कीमत बहुत से फैक्टर्स पर निर्भर करती है जैसे कि यह कितने समय के लिए रहेगा और जिस लोकेशन पर आप इसे रखना चाहते हैं वो इस समय कितना डिमांड में हैं और आपका Geofilter कितना बड़ा है।
यह फीचर आपके लिए तब काफी आसान हो सकता है जब आप किसी इमेज एडिटर की मदद से फ़िल्टर क्रिएट नहीं करना चाहते हैं। जैसे ही आपको कोई इंस्पीरेशन मिलती है आप तुरंत ही स्टीकर बना सकते हैं भले ही आप किसी कंप्यूटर के पास ना हों। स्नैपचैट के प्री-मेड टेम्पलेट्स आपकी इस समस्या का समाधान करेंगे। लेकिन अगर आप किसी थर्ड पार्टी प्रोग्राम का इस्तेमाल कर के कोई डिजाइन बनाना चाहते हैं तो भी आप आसानी से बना सकते हैं और इसे भी आप स्नैपचैट की ओरिजिनल साइट पर Geofilters के लिए सबमिट कर सकते हैं।