सरकार के देश में डिजिटलीकरण पर दिये जा रहे जोर के बल पर वर्ष 2021 तक देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी हो जायेगी। सिस्को विजुअल नेटवर्किंग इंडेक्स (वीएनआइ) की आज यहां जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2016 से लेकर 2021 तक इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 37.3 करोड़ से बढक़र 82.9 करोड़ पर पहुंच जायेगी जो कुल आबादी का 59 प्रतिशत है।
इसके अलावा 2021 में नेटवक्र्ड उपकरणों की संख्या 2016 के 1.4 अरब से बढक़र 2.0 अरब हो जाएगी, वहीं 2016 से 2021 तक आइपी ट्रैफिक में 4 गुणा वृद्धि होने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार कुल 2 अरब उपकरणों एवं कनेक्शनों में से 22 प्रतिशत एम2एम कनेक्शन होगा जो 2021 तक आइपी ट्रैफिक का पाँच प्रतिशत होगा। आइओटी ऐप्लिकेशंस में स्मार्ट मीटर, पैकेज ट्रैकिंग, डिजिटल हेल्थ मॉनिटर और अनेक दूसरी अत्याधुनिक एम2एम सेवाओं में प्रगति के कारण यह वृद्धि लगातार जारी रहेगी और अगले पाँच वर्षों में करीब 21 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
आइपी ट्रैफिक एवं कुल इंटरनेट ट्रैफिक वृद्धि में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वीडियो का दबदबा बना रहेगा, जो 2016 में 57 प्रतिशत थी। भारत में वर्ष 2021 तक 84 अरब इंटरनेट वीडियो मिनट प्रति माह तक उपयोग होने का अनुमान है।
सिस्को इंडिया एवं दक्षेस के सेवा कारोबार के प्रबंध निदेशक संजय कौल ने रिपोर्ट जारी करते हुये कहा कि भारत में मोबाइल नेटवर्क, उपकरण एवं कनेक्शन अपनी कंप्युभटग क्षमता में लगातार अधिक स्मार्ट हो रहे हैं बल्कि नेटवर्क कनेक्टिविटी के लोअर-जेरनेशन 2जी से उच्चतर जेनरेशन (3जी, 3.5जी और 4जी या एलटीई) में विकसित हो रहे हैं।
उपकरण की क्षमता के साथ तीव्रतर, उच्चतर बैंडविथ और ज्यादा कुशल नेटवर्कों के मेल से उच्च बैंडविथ डाटा, वीडियो और उन्नत मल्टीमीडिया ऐप्लिकेशनों का प्रयोग व्यापक हो रहा है जिसके कारण मोबाइल और वाई फाई ट्रैफिक में वृद्धि हो रही है।-