OMG : 100 फिर की ऊंचाई पर लगा करंट, निचे गिरा फिर भी सही सलामत

OMG!

कहा जाता है कि जाको राखे साईयां मार सके ना कोय. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है इस विडियो में. यहाँ देखने को मिल रहा है कि एक व्यक्ति बिजली के खंबे पर चढ़ा हुआ है और इसे अचानक करंट लगता है. इसके साथ ही वह करीब 100 फीट की ऊंचाई से गिर जाता है लेकिन अचरज की बात यह है कि इसके बाद भी वह सही सलामत हालत है.

https://www.youtube.com/watch?v=5FjAj-FWsTE

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि 30,000 वोल्ट का करंट सहने और इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी ये शख्स जिंदा कैसे है? चलिए आप भी देखकर बताइए आखिर यह हुआ कैसे ?