Oneplus 5 स्मार्टफोन लांच

Tech World

चीनी कंपनी वनप्लस ने गुरुवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 को भारत में लांच कर दिया। कंपनी ने वनप्लस 5 की कीमत और रिलीज तारीख का भी ऐलान किया। इस स्मार्टफोन की अहम खासियतों में डुअल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, स्लिम प्रोफाइल, 8 जीबी तक रैम, बेहतर बैटरी लाइफ और डैश चार्ज शामिल हैं। भारत में वनप्लस 5 स्मार्टफोन अमेरिकी मार्केट की तुलना थोड़ा मंहगा है, लेकिन यूरोप की तुलना में सस्ता है।

भारत में वनप्लस 5 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है और इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपए में मिलेगा। वनप्लस 5 की बिक्री भारत में गुरुवार में अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। शाम साढ़े चार बजे होने वाली यह सेल रजिस्टर्ड यू$जर के लिए है।

वनप्लस 5 को ओपन सेल में अमे$जन इंडिया, वनप्लस स्टोर और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से 27 जून को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। सेल में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज उपलब्ध होंगे। लांच ऑफर की बात करें अमे$जन की ओर से अमे$जन पे क्रेडिट, किंडल ऑफर, एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपए का कैशबैक व वोडाफोन की ओर से डेटा मिलेगा।