विपक्षी दल कर सकते है GST पर संसद की विशेष बैठक का बहिष्कार

Society

कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दल वस्तु एवं सेवा कर को लागू करने के लिए संसद की विशेष बैठक का बहिष्कार करने पर विचार कर रहे है। आपको बता दें कि सरकार ने जीएसटी 30 जून की रात को संसद में एक विशेष बैठक बुलाई है। लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने जीएसटी लागू करने के लिए तैयारियों पूरी नहीं की है।

एक न्यूज चैनल के अनुसार विपक्षी दलों का मानना है कि जीएसटी से शुरुआती कुछ महीनों तक देश में कारोबार करना आसन नहीं होगा। कुछ विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि जीएसटी एंटी ट्रेडर्स है और इससे व्यापर खत्म हो जाएगा।

कुछ दिन पहले एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि कई राज्य सरकारों ने जीएसटी के मसले पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। वित्त मंत्री ने बताया था कि संसंद के विशेष सत्र के बाद 30 जून की शाम को इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।