Orangutan में जब किया महिला के बेबी बम्प को किस

OMG!

इंसान हो या फिर चाहे जानवर बच्चों को लेकर सबका लगाव एक जैसा ही देखने को मिलता है. इसका सबूत अभी हाल ही में हमारे सामने आया है. हुआ कुछ यूँ कि एक प्रेगनेंट औरत ज़ू घूमने गयी. वो और उसका पति एक बड़े Orangutan को देख रहे थे.

जब औरत ने Orangutan को अपना बेबी-बंप दिखाया, तो पहले तो उसे हैरानी से देखता रहा, उसके बाद उसने उसे चूम लिया. जैसे उसे पता हो कि इसके अन्दर एक नन्हीं जान पल रही है. वो शीशे के अन्दर से उसे छूने की कोशिश भी कर रहा था. चलिए दिखाते है आपको.