जी हाँ यह एक बीमारी है जिसकी वजह से यह लड़की एक दिन में 50 बार ओर्गास्म का अहसास करती है। इसके पीछे उस लड़की की कामुकता नहीं है बल्कि यह एक बीमारी है जिसकी वजह से दिन में 50 बार उसके साथ ऐसा होता है।
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली यह 24 वर्षीय अमांडा ग्रेस बीते 1 दशक से पर्सिस्टेंट जेनिटल आरॉजल डिसऑर्डर से पीड़ित है। लेकिन अब वो अपनी इस ज़िन्दगी को बदलना चाहती है इसमें उनका साथ उनका बॉयफ्रेंड दे रहा है वह उनकी पूरी देखभाल करता है। हालांकि डॉक्टर्स की सलाह मानकर वे दोनों एक दूसरे से यौन सम्बन्ध बनाने से भी दूर रहते है। अमांडा बताती है की ऐसा कई बार होता है की जो उनकी इस बीमारी को बढ़ा देती है जैसे वाइब्रेशन , ट्रैन और कार में सफर करना इत्यादि।
अमांडा बताती है कि ‘यह कभी भी हो सकती है और कभी-कभी तो एक के बाद एक पांच बार मुझे इस समस्या से जूझना पड़ता है। यह कहीं से भी आनंददायक नहीं होता और यह मेरे लिए एक टॉर्चर की तरह होता है।’ इस संबंध में अमांडा का इलाज कर रहे एक पेल्विक पेन एक्सपर्ट से पूछा गया तो उसने बताया कि बहुत जल्द ही अमांडा अपने ऑर्गज्म पर नियंत्रण पा लेंगी।